दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया क्या होगी लॉकडाउन खुलने की प्रक्रिया

Delhi cmकोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉक डाउन करने का फैसला किया था और अब इसका प्रभाव भी दिख रहा है। दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार लॉकडाउन खोलने की तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के क़रीब 1100 मामले आए हैं।

हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे।

राहुल गांधी: पीएम ने अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की और नौटंकी की उसका कारण दूसरी वेव..

दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है।’ लेकिन उसमें एक ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली में भले लॉकडाउन खोला जा रहा हो, लेकिन यदि मामलों की संख्या में फिर से वृद्धि हुई तो सरकार को फिर लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 − 7 =