बिना नाम लिए BJP पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने गोवा से किये ये 4 वादे

Goa Legislative Assembly Election: 2022 में गोवा में विधान सभा चुनाव होने है और सभी राजनितिक पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (delhi cm arvind kejriwal) गोवा पहुंचे और 4 बढे वादे किये।

उन्होंने कहा कि हमारे वॉलेंटियर्स ने गोवा के लोगों से बात कि और पता चला कि जो समस्या दिल्ली में थी वही यहाँ भी है और वो समस्या है बिजली की। गोवा में बिजली की कमी नहीं है लेकिन ये कटती बहुत है।

दिल्ली सीएम के वादे

• बिजली मुफ्त
• पुराने सरे बिल माफ़
• 24 घंटे बिजली
• किसानों को फ्री बिजली

Covid: तीसरी लहर आने की आशंका के बीच देश में कम हुए मामले, देखें आंकड़े

इस लिए हमने (आम आदमी पार्टी) ने तय किया है कि गोवा में सरकार बनने के बाद 300 यूनिट तक बिजली को मुफ्त कर दिया जायेगा। ये चुनावी जुमला नहीं है अन्य पार्टियों की तरह। ये मेरा वडा है कि हम 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five + one =