चांदनी चौक प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Chandni chowk temple
image source - google

2 दिन पहले दिल्ली के चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया था। अब इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी इसका जिम्मेदार आम आदमी पार्टी को ठहरा रही है और आम आदमी पार्टी बीजेपी को इसके लिए जिम्मेदार बता रही है। इस बीच कांग्रेस पार्टी भी मंदिर तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन करने चांदनी चौक पहुंची।

चांदनी चौक में जहां पर प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़ा गया वहां पर आज भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई।

बता दें कल विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चांदनी चौक जा कर विरोध प्रदर्शन किया था और कहा था कि जब तक मंदिर दोबारा बनने के आदेश नहीं आ जाते तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

भारी पुलिस बल तैनात

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। जिस स्थान पर मंदिर था उस स्थान को बेरीकेटिंग के द्वारा बंद कर दिया गया है। दिल्ली की सरकार और बीजेपी में इस मामले को लेकर तनातनी चल रही है। दोनों एक दूसरे को मंदिर टूटने का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − 16 =