आज मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर्नाटक बेंगलुरु पहुंचे। यहां पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LAC) की दूसरी प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन उन्होंने किया।
उद्घाटन के बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि हम कब तक देश की सुरक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहेंगे, हम लंबे समय तक निर्भर नहीं रह सकते। हम सभी का ये संकल्प है जो भी बनाना होगा उसे खुद बनाने की कोशिश करेंगे और सीमा और अपने स्वाभिमान की सुरक्षा करेंगे।
आज के उद्घाटन से आत्मनिर्भर भारत का हमारा संकल्प पूरा हुआ है। इससे ये संदेश दुनिया के दूसरे देशों तक चला जाएगा कि तकनीक और उत्पादन के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और इसके लिए भारत सरकार बहुत गंभीर है।
4 फरवरी को हो रहे चौरीचौरा कांड के 100 वर्ष, गोरखपुर जिले में होगा…
बता दें मोदी सरकार बनने के बाद से लगातार ही आत्मनिर्भर भारत बनाने की ओर कदम उठाये जा रहे है। इसी कड़ी में कई ऐसे फैसले लिए गए जिससे एक-दो देशों के साथ भारत के सम्बन्ध पर भी असर पड़ा पर आत्मनिर्भर बनने की ओर भारत काफी आगे बढ़ा है।