पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने पर्यावरण पर सरकार पर कहे दो टूक

Google

उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि ”उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर के सरकार ने बहुत अहम कदम उठाए हैं, साथ ही प्रदेश में हरियाली और प्रदूषण मुक्त प्रदेश को करने के लिए दो पौधे लगाकर विश्व में इतिहास भी बनाया है।

देश में प्रदूषण में उत्तर प्रदेश का स्थान आठवां होने पर ”आवाज ए उत्तर प्रदेश” की टीम ने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री वन एवं पर्यावरण दारा सिंह चौहान से बात की जिसमे उन्होंने बताया कि, जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से पर्यावरण सुधार को लेकर सरकार संजीदा है।

व्यापारियों के पंजीयन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

साथ ही अबकी बार 25 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य भी रखा गया देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार इसपर काम कर रहे है उन्होंने प्रदेश वासियो और ख़ासकर किसानों से अपील की है पराली को न जलाए और उसकी उपयोगित को समझे उससे और भी कार्य किया जा सकता जैविक खाद भी बनाई जा रही है आने वाले समय मे जागरूकता को लेकर विभाग थर्ड पार्टी या नोडल एजेंसीय से इसका काम करवाएगी उन्होंने अपील की सभी एक एक पेड़ लागये तो वातावरण सुद्ध हो जाएगा।

About Author