Tamilrockers ने फिल्म ‘Dabangg 3’ को किया ऑनलाइन लीक

image source- google

Prabhu Deva ( प्रभु देवा ) द्वारा निर्देशित की गई फिल्म Dabangg 3 जिसमे Salman Khan ( सलमान खान ), Sonakshi Sinha ( सोनाक्षी सिन्हा ), Arbaaz Khan ( अरबाज़ खान ), Mahi Grill ( माही गिल ) जैसे उम्दा कलाकारों ने अपना अपना किरदार निभाया है, रिलीज होते ही Tamilrockers ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म ‘Dabangg 3’ एक्शन से भरपूर फिल्म है। आपको बता दें की फिल्म की एचडी प्रिंट ऑनलाइन फ्री में उपलब्ध है और लोग इसका फायदा बहुत तेजी से उठा रहे हैं। लोग धड़ाधड़ डाउनलोड करके देख रहे हैं। पाइरेसी को रोकने के लिए बने नियमों के बावजूद Tamilrockers को रोक पाना नामुमकिन हो गया है। Tamilrockers की वजह से फिल्म ‘Dabangg 3’ को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

क्या है फिल्म ‘Dabang 3’ की कहानी

बता दें की ‘Dabangg 3’ एक बॉलीवुड हिंदी एक्शन मूवी है, जो की मशहूर निर्देशक प्रभु देवा द्वारा निर्देशित की गई है। और सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शंस के अपने बैनर तले सलमान खान और अरबाज खान द्वारा निर्मित गई है। बता दे की ‘Dabangg 3’ फिल्म के दो सीरीज पहले आ चुके है। पहली Dabangg थी और दूसरी Dabangg 2 थी। Dabangg 3 इस सीरीज की तीसरी फिल्म है। Dabangg 3 फिल्म की कहानी दिलीप शुक्ला द्वारा लिखी गई है। Dabangg 3 की कहानी मध्य प्रदेश में सेट की गई है। फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और माही गिल पिछली फिल्म Dabangg 2 से अपने किरदार को दोहराते हुए नजर आएंगे। जबकि कन्‍नड़ ऐक्‍टर किच्‍चा सुदीप विलन का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को हिंदी सहित कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में चुलबुल पांडे के अतीत की कहानी बताई गई है,और ये भी बताया जाएगा कि चुलबुल की पर्सनालिटी ऐसी क्यों है।

MovieRulz : Bollywood, Hollywood, Telugu Movies Download & Watch online free

सरकार की भी नहीं सुनते हैं Tamilrockers

आपको बता दें की कुछ समय पहले ही सरकार ने फिल्म की पायरेसी को रोने के लिए सिनेमैटोग्राफी एक्ट 1952 में बदलाव करते हुए कहा की फिल्म को लीक करना एक दंडनीय अपराध माना जायेगा। लेकिन Tamilrockers पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। सरकार ने तेजी से हो रही फिल्म की पायरेसी को रोकने के लिए यह नियम बनाया की इसमें दोषी पाए गए व्यक्ति को 3 साल के लिए जेल जाना पड़ेगा तथा 10 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा, लेकिन इसके बावजूद भी रिलीज होने वाली फिल्मे Tamilrockers की वजह से पायरेसी की जाल में फंसती जा रही हैं।

महत्वपूर्ण सूचना

किसी भी मूल सामग्री की चोरी भारतीय कानून के तहत दंडनीय अपराध है। ‘आवाज़े उत्तर प्रदेश’ इस तरह के पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं। इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल आपको अवैध गतिविधियों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए दी गई है।

चेतावनी

हम आपको किसी भी तरह से Tamilrockers का उपयोग करने की सलाह नहीं देते हैं, ये जानकारी सिर्फ इसकी गैर-कानूनी गतिविधियों के बारे में बताने के लिए है।

About Author