Cyclone Taukte: 4600 से ज्यादा लोगों को किया गया शिफ्ट, 45-55 km प्रति घंटे की गति से चल रही हवाएं

Cyclone Taukte
Image source ANI

MET प्रभारी निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि अभी तेज चक्रवाती तूफान है। एक घंटे में चक्रवाती तूफान बन जाएगा जिसका मूवमेंट उत्तर-पूर्व की तरफ रहेगा। अहमदाबाद से 50-60 किलोमीटर पश्चिम की तरफ जाएगा। अहमदाबाद में हवा की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।

अहमदाबाद सहित कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है। अमरेली, भावनगर, राजकोट और सुरेंद्रनगर में तेज से मध्यम बारिश की संभावना है। तूफान अब कमजोर हो रहा है आगे और कमजोर हो जाएगा। इसका असर आज ही रहेगा।

PM Modi ने जिलों के फील्ड अधिकारियों के साथ कोरोना के लेकर की मीटिंग, दिए यह जरूरी सुझाव

अहमदाबाद के कलेक्टर संदीप सागले ने बताया कि अहमदाबाद में 4,600 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है, खासकर कच्चे मकानों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 + nine =