पर्यटन स्थलों पर लोगों की जुटती भीड़ पर सरकार की चिंता

Crowd of people at Himachal Pradesh tourist place
Image source Google

कोरोना के मामले कम होते ही पर्यटन स्थलों का लोगों की भीड़ जुटने लगी है। जो कि एक अच्छी बात है। लेकिन यहां पर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह का उल्लंघन होता नजर आ रहा है। इसको देखकर सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है।

क्योंकि एक्सपर्ट के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर 5 से 6 महीने में भारत में आ सकती है और देश के कुछ राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरीअंट के सामने आने लगे हैं। यदि ऐसा ही रहा तो जल्द ही देश को लॉकडाउन 3.0 देखना पड़ सकता है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटक काफी संख्या में आ रहे हैं। इससे कोरोना ना फैले हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस संदर्भ में डिप्टी कमिश्नर और SP को इसे नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।

डेल्टा प्लस वैरियंट है कितना खतरनाक,एक्सपर्ट के ये टिप्स आपको रख सकते है सुरक्षित

हमने सुनिश्चित किया है कि जो लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं उन्हें NGO के लोग और पुलिसकर्मी उसी वक्त मास्क उपलब्ध कराएं। मेरी पर्यटकों से निवेदन है कि आप हिमाचल प्रदेश आएं, आपका स्वागत है लेकिन आप कोविड दिशानिर्देशों का भी पालन करें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − 1 =