जीआरपी चारबाग द्वारा तीन शातिर चोर हुए गिरफ्तार

5 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह के निर्देशन में उप निदेशक अनूप कुमार वर्मा, उप निदेशक राजबहादुर, उप निदेशक उदयपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, कांस्टेबल संजय वर्मा द्वारा तीन नफर शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । जिनके चोरी से बरामद किया गया 8 अदद मोबाइल, 3000 रूपया व एक अदद ट्राली बैग। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 673/19  धारा 411/414 भा.द.वि. पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल में डाला गया है।

अपराधियों का नाम और पता

1-अनुराग कुमार पुत्र प्रताप कुमार नि. बगरौनी थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर-उम्र-19 वर्ष

2-आदर्श उपाध्याय पुत्र वैजनाथ उपाध्याय नि. जुड़इयापार थाना कुड़वार जिला सुलतानपुर-28 वर्ष

3-संतोष सिंह पुत्र भरत सिंह नि. रामपुर चिट थाना चितवड़ागांव जिला वलिया उम्र-36 वर्ष   

बरामदगी

  • 8 अदद स्क्रीन टच मोबाइल व कीपैड कीमती करीब -70000/- रूपया
  • एक अदद ट्रेली वैग व 3000 रूपया नकद

कासगंज: लूट में विफल होने पर बाइक सवार बदमाशों ने पशु व्यापारी को मारी गोली

बरामदगी का विवरण

  • 1 अदद मोबाइल व 1000 रुपया नकद सम्वन्धित मु.अ.सं.605/19धारा 392/411भा.द.वि.थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ 
  • 2000 रुपया नकद संबधित मु.अ.सं.499/19धारा 380/411भा.द.वि.थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
  • 7 अदद मोवाइल व एक अदद ट्राली बैग संबधित मु.अ.सं.673/19धारा 411/414 भा.द.वि.थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ 

ऐसे व्यक्ति एक शातिर किस्म के अपराधी होते हैं। जो प्लेटफार्मो व ट्रेनों में आने जाने वाले यात्रियो के मोबाइल व बैग की चोरी कर लेते है। जिनकी गिरफ्तारी से निश्चय ही इस प्रकार की आपराधिक घटनाओ में कमी आएगी।

About Author