कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारो को पिस्टल देने वाला गिरफ्तार

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हत्याकांड में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर कानपुर से युसूफ खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, युसूफ खान ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या में प्रयोग की गई पिस्तौल मुहैया कराई थी।

कमलेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी अशफाक और मोईनुद्दीन को अभियुक्त यूसुफ खान ने पिस्तौल दिलवाई थी। उत्तर प्रदेश एटीएस व गुजरात एटीएस की टीम ने शुक्रवार की शाम 6 बजे कानपुर के घंटाघर क्षेत्र से यूसुफ खान को गिरफ्तार किया है।

कमलेश के परिवार को मिलेगा आवास तथा 15 लाख रूपए

यूपी व गुजरात एटीएस के अधिकारी उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हत्यारों को मुहैया कराई गयी पिस्टल उसने कहां से और किससे ली थी। पकडे गए युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। जिससे यह पता चला सके कि युसूफ ने हत्यारों के अलावा और किन लोगों से सम्पर्क किया था।

About Author