हरदोई में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

  • 315 बोर का 1 तमंचा, 2 खोखा, 3 कारतूस तथा 1 मोटरसाइकिल हुई बरामद
  • मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच का एक सिपाही राहुल वर्मा हो गया घायल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस और बदमाशों में रात को 10:45 बजे से 10:48 बजे के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक अब्दमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गये बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा, तीन ज़िंदा कारतूस तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एटीएम कॅश वैन को लूटने की योजना बना रहे हैं। पुलिस को थाना कोतवाली देहात इलाके में बदमाशों के होने का पता चला।

ATM से चोरी के लाखों रूपए महिला सब इंस्पेक्टर के घर से बरामद

प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव के साथ मिलकर फ़ौरन उस स्थान पर पहुंच कर बदमाशों को नानक गंज तिराहे से खदरा फाटक रोड की तरफ रोकने का प्रयास करने लगे। पुलिस को देख कर बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे क्राइम ब्रांच का एक सिपाही राहुल वर्मा घायल हो गया। पुलिस ने खुद को बचाने के लिए फायर किया जिससे एक बदमाश को गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। इस बदमाश का नाम संजय चौरसिया है जो हरदोई के थाना संडीला के अंतर्गत रहने वाला है और उसके पिता का नाम अंगनू चौरसिया है।

About Author