जाने अभी तक भारत और अन्य देशों में Coronavirus ने कितनी मचाई तबाही

covid-19 update
image source - google । image by livemint

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है आज गुरुवार को संक्रमित लोगों की संख्या 664 हो गई है और इससे मरने वालों की संख्या 10 से बढ़कर 15 हो गई है। सिर्फ पिछले 24 घंटों में 100 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। कल सुबह तक भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 510 थी पर अब 664 हो गई है।

वहीं अगर दुनिया की बात करें तो इस समय 180 देशों में कोरोना वायरस का कहर है। इन सभी देशों में संक्रमित लोगों की संख्या कुल मिलाकर इस समय 471417 है और मरने वालों की संख्या 21295 हो गई है और 114642 लोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीत चुके हैं। यानी पूरी तरह सही हो चुके हैं। जो देश सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं। उनमें पहला नाम है चीन का फिर इटली, यूएसए ,स्पेन, जर्मनी, ईरान, फ्रांस, स्विजरलैंड, ब्रिटेन।

चाइना ने संक्रमण को फैलने से रोकने पर काफी हद तक काबू पा लिया है पिछले 1 हफ्तों में चाइना में सिर्फ 300 नए मामले सामने आए हैं। इस समय चीन में 81285 लोग संक्रमित है और 3287 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। चीन के बाद दूसरा देश इटली है। जहां पर संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ी है। इटली में इस समय 74386 लोग coronavirus से संक्रमित है और चीन से ज्यादा मौत इटली में हुई है। coronavirus से इटली में मरने वालों की संख्या 7503 है।

लॉकडाउन कारण हुई ऑनलाइन वीडियो कॉल द्वारा शादी

संक्रमण के मामले में अमेरिका तीसरे नंबर पर है। जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या इस समय 68421 है व मरने वालों की संख्या 1032 हो गई है। इसके बाद इस पर जहां पर 49515 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 3647 लोग मर चुके हैं। इसके बाद संक्रमण के मामले में पांचवे नंबर पर जर्मनी है। जहां पर 37323 लोग संक्रमित 206 लोग इसकी वजह से मर चुके हैं। जो कि बहुत ज्यादा चिंता का विषय है। क्योंकि दुनिया में सबसे ज्यादा शक्तिशाली माने जाने वाले देश इस समय coronavirus की मार बुरी तरह झेल रहे हैं और अभी तक दुनिया के बड़े-बड़े वैज्ञानिक इसका तोड़ नहीं ढूंढ पाए हैं। यदि जल्द coronavirus की दवा नहीं बनी तो दुनिया को अभी तक का सबसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 3 =