देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 1990 नए मामले

covid 19 patient increse in india

थोड़ी राहत के बाद कोरोना वायरस ने फिर अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में देश में 1990 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 26496 हो गई है। इनमें से 19868 सक्रिय मामले हैं और मृतकों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ी है। कल से आज तक 49 लोगों की मौत हुई है। अब देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 824 हो गई है। वहीं अभी तक 5804 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वही कल गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार देश में अब सभी आवश्यक और गैर आवश्यक सामानों की दुकानें खुली शुरू हो गई हैं। लेकिन जिन इलाकों में हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, उनमें कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। हॉटस्पॉट इलाकों में पहले की तरह ही नियम सख्त रहेंगे। इन इलाकों में डोर स्टेप डिलीवरी, मेडिकल टीम, पुलिसकर्मी और स्वच्छताकर्मी के अलावा अन्य किसी को आने जाने की अनुमति नहीं है।

केजीएमयू में टेस्ट हुए 1183 सैंपल में से 17 पॉजिटिव, कानपुर में भी बढ़ी मरीजों की संख्या

देश के इन हिस्सों में सबसे ज्यादा मामले

कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में है जहां पर अभी तक 6817 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद गुजरात 2815, एमपी 1952, राजस्थान 2034, तमिलनाडु 1755, उत्तर प्रदेश 1778, तेलंगाना 984 और आंध्र प्रदेश में 1061 करोना बरस के मरीज हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 से कम है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + eleven =