देश में 24 घंटे में 1336 नए मामले, यह राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

covid update india
image source - google

कोरोनावायरस लगातार भारत में अपने पैर पसार रहा है। जिसकी वजह से अब देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 18601 हो गई है। इनमें से 14659 सक्रिय मामले हैं। जबकि 3251 पूरी तरह सही हो चुके हैं। वहीं कोरोना से अभी तक 590 लोग मरे हैं। अगर जनसंख्या की दृष्टि से देखा जाए तो भारत में कोरोनावायरस पर काफी काबू पा लिया है।

कुछ समय पहले भारत और अन्य देश संक्रमण के मामले में लगभग बराबर थे। लेकिन अब उन देशों में संक्रमित लोगों की संख्या लाखों में है। जबकि भारत में उन देशों की तुलना में संक्रमित और मृतकों की संख्या काफी कम है। यदि देश में तबलीगी जमात की घटना ना हुई होती तो आज संक्रमित लोगों की संख्या बहुत कम होती और शायद देश जल्द ही इस महामारी से मुक्त हो जाता।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1184, अन्य राज्यों के मुकाबले…

सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्य

कोरोनावायरस से देश के जो राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं उनमें पहला नाम महाराष्ट्र का है। जहां पर 4666 लोग संक्रमित है। इसके बाद दिल्ली 2081, गुजरात 1939, राजस्थान 1576,तमिलनाडु 1520, एमपी 1485 और फिर उत्तर प्रदेश 1184 कोरोना के मामले हैं। अन्य राज्यों में संक्रमित लोगों की संख्या 1000 से कम है।

About Author