कोर्ट ने बीजेपी MLA रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट

प्रयागराज से बीजेपी एमएलए रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ स्पेशल कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके साथ ही जमानतदारों के खिलाफ भी स्पेशल कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला 2012 का है। जब रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस प्रत्याशी थी और उन पर लखनऊ के कैंट से विधानसभा चुनाव (assembly election) लड़ने के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। इसी मामले में बीजेपी एमएलए कोर्ट से गैरहजिर चल रही थी।

मामला लंबित होने से कोर्ट नाराज

यह मामला 2012 का है यानी 8 साल हो चुके हैं और रीता बहुगुणा जोशी को समन किया गया। इसके बाद भी वे हाजिर नहीं हुई। जिसकी वजह से कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी और अब कोर्ट ने कठोर कदम उठाते हुए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × one =