इस जोड़ी ने शादी की सालगिरह मानाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका

source - google

रक्तदान को जीवनदान कहा गया है, लेकिन अपने जीवन की खुशियों के अवसर पर कोई रक्तदान करे तो इससे बड़ा कोई प्रेरक कार्य नहीं हो सकता। ऐसा ही एक प्रेरणादायी प्रसंग मंगलवार को हैलट ब्लड बैंक में देखने को मिला। जहाँ कानपुर निवासी पति-पत्नी ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर रक्तदान किया।

अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह के मौके पर रक्तदान करने वाले विनय बाजपेई रॉबिन हुड आर्मी से जुड़े हुए है। जबकि उनकी पत्नी एक कुशल गृहिणी हैं। इस अवसर पर विनय ने बताया की लोग अपनी सालगिरह होटलो में मनाते है, लेकिन हमने अपनी 25वी सालगिरह पर किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान किया।

उनका कहना था की रक्तदान करने पत्नी और बेटी भी साथ में आयी है, लेकिन उनका हीमोग्लोबीन कम निकला जिससे वो रक्तदान नहीं कर सकी। उन्होंने जनता से अपील करी कि बढ़ चढ़कर रक्तदान में शामिल हो। जिससे किसी का जीवन बचाया जा सके।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में निकाली बाइक रैली

वंही प्रोफ़ेसर डॉ लुबना खान ने दम्पति को बधाई देते हुए कहा की समाज के लिए यह उदहारण है कि अपनी ख़ुशी के दिन दूसरे लोगो को खुसिया बांटी है। उनका कहना था की इससे जो बच्चे थैलीसीमिया से ग्रसित है उनको नया जीवनदान मिलेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five + sixteen =