Coronavirus : UP में अबतक 11 लोग पाए गए पॉज़िटिव

Coronavirus positives found in UP
google

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (State Health Minister Jai Pratap Singh) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के सम्बन्ध में एक बड़ा बयान जारी किया है जिससे प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है। उन्होंने बताया है कि राज्य में अबतक कोरोना वायरस के 11 लोग पॉज़िटिव पाए गए हैं जबकि 3253 लोग निगेटिव मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि ऐसे में हालात पर नज़र बनाए रखने के लिए सेना तथा रेलवे के चिकित्सकों की भी सहायता ली जाएगी।

coronavirus से निपटने का भारत का नया प्लान,रद्द किये गए 15 अप्रैल तक वीजा

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बातचीत में कहा कि “लगभग 800 डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हम सभी घटनाओं पर नज़र रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 11 लोगों का सकारात्मक परीक्षण किया गया है। नवीनतम, गोमती नगर में पाया गया है। उन सभी को अलगाव में रखा गया है”। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की एडविजारी जारी हुई थी जिसके बाद प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के साथ यह बैठक किया है।

इस बैठक के दौरान भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 मार्च को राजधानी लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय इकाना मैदान होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर भी बातचीत की गई। इस अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने एडवाइज़री जारी कर दिया है और कहा गया है कि सभी लोगों को इस तरह की भीड़ से बचना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया है कि उन्होंने डीएम से कहा है कि यदि हो सके तो इस एकदिवसीय क्रिकेट मैच को रद्द कर दें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 + 12 =