Corona पॉजिटिव पाए गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री,खुद को किया…

cornavirus britain pm boris
image source - google । image by voanews

कोरोनावायरस इस समय पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है और इससे लाखों लोग संक्रमित हो चुके है। आम लोगों के साथ-साथ कई देशों के नेता, अभिनेता, संगीतकार और भी कई लोग संक्रमित हुए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इस बीमारी से नहीं बच पाए। बोरिस जॉनसन के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने अपने आपको सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। बता दें इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि पिछले 24 घंटों में मैंने कोरोना वायरस के कुछ लक्षण महसूस किए थे। जिसके बाद मैंने टेस्ट कराया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब मैं सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा। हम इस वायरस से लड़ेंगे और मिलकर इसे हरा देंगे।

750 के पार हुई संक्रमित लोगों की संख्या, कोरोना कवच करेगा आपको सावधान

इस समय ब्रिटेन में 11658 लोग संक्रमित हैं और 578 लोग इस वायरस की वजह से मर चुके हैं व अभी तक 135 लोग पूरी तरह से सही हो चुके हैं। दुनिया के 180 देशों में ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। वहीं चीन अब पहले से दूसरे नंबर पर आ गया है और अमेरिका संक्रमण के मामले में इस समय पहले नंबर पर है यानी दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस से संक्रमित लोग अमेरिका में हैं और यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 − 3 =