यूपी संक्रमित लोगों की संख्या 1176, 129 लोग अभी तक हुए पूरी तरह ठीक

up coroavirus cases
image source - google

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1176 हो गई है। इनमें से 1030 सक्रिय मामले हैं, जबकि अभी तक 129 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 8 जनपद ऐसे हैं जहां पर अब संक्रमित लोगों की संख्या 0 हो चुकी हैं। इसके साथ ही इन जनपदों में जहां भी हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, उन्हें 14 दिनों के बाद रेड जोन से ऑरेंज जोन में शिफ्ट कर दिया जाएगा और 28 दिनों बाद उसे ग्रीन जोन में ले लिया जाएगा।

प्रदेश में अभी तक 32000 से ज्यादा सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। कल से आज तक 3268 व्यक्तियों की जांच की गई है। संक्रमित लोगों को उम्र प्रतिशत 1 से 20 – 19.3%, 21 से 40 – 49.09% वहीं 40 से 60 – 24.06% और 60 वर्ष से ऊपर 23.46% संक्रमित लोग हैं। इनमें 78% पुरुष व 22 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित हैं।

सीएम योगी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे, बताइए ये वजह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह टीम 11 के साथ बैठक करके 19 जनपदों के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। जिन जनपदों में संक्रमित लोगों की संख्या 10 या इससे ज्यादा है, वहां पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही राजस्थान से जो बच्चे वापस लाए गए हैं। उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाए। सभी जनपदों के बच्चों को जांच करने के बाद उनके घर में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। इन छात्रों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को भी कहा गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight + ten =