Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार

Coronavirus cases
image source - google

देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 10363 हो गई है। इनमें से 8998 सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक 339 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है।

किस राज्य में कितने संक्रमित

आंध्र प्रदेश 432, अंडमान निकोबार 11, बिहार 65, चंडीगढ़ 21, छत्तीसगढ़ 31, दिल्ली 1510, गोवा 7, गुजरात 539, हरियाणा 185, हिमाचल प्रदेश 32, जम्मू कश्मीर 210, कर्नाटक 248, केरल 279, लद्दाख 15, मध्य प्रदेश 604, महाराष्ट्र 1985, मणिपुर 2, मिजोरम 1,उड़ीसा 54, पुडुचेरी 7, Punjab 167, राजस्थान 873, तमिलनाडु 1173, तेलंगाना 562, उत्तराखंड 35, उत्तर प्रदेश 558, अरुणाचल प्रदेश 12 और नागपुर में 1 कोरोना वायरस का मरीज हैं।

तबलीगी जमात मामले की रिपोर्टिंग के खिलाफ दायर याचिका पर अंतरिम आदेश देने से SC…

दुनिया में संक्रमण के स्थान पर भारत इस समय 22वें नंबर पर है। पहले नंबर पर अमेरिका दूसरे पर स्पेन तीसरे पर इटली फिर फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, चीन, ईरान, तुर्की, बेल्जियम, नीदरलैंड, स्विजरलैंड, कनाडा, ब्राजील, रूस, पुर्तगाल, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल स्वीडन, आयरलैंड, साउथ कोरिया है। जनसंख्या के अनुसार देखा जाए तो भारत ने कोरोना पर काफी काबू पाया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 1 =