कोरोना संकट को देखते हुए वर्ल्ड बैंक भारत को देगा 1 बिलीयन डॉलर

World Bank announced $ 1 billion for India

भारत सरकार द्वारा कोरोनावायरस से निपटने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को समर्थन देने के लिए वर्ल्ड बैंक ने एक बिलियन डॉलर यानी 7600 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। वर्ल्ड बैंक के इंडियन हेड अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य, सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम और सामाजिक सुरक्षा इन तीन क्षेत्रों में बैंक भारत के साथ भागीदारी करेगा।

बता दें इससे पहले कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए भारत को एक अरब डॉलर के आपातकालीन सहायता राशि ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक ने देने की घोषणा की थी और अब वर्ल्ड बैंक ने 7600 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इससे भारत सरकार को कोरोना महामारी से निपटने के लिए कार्यक्रम बनाने और उसे चलाने में आसानी रहेगी।

वर्ल्ड बैंक के इंडियन हेड जुनैद अहमद ने कहा की भारत सरकार ने गरीब कल्याण योजना पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है। ताकि गरीब परिवारों, मजदूरों और कामगारों को बचाने में मदद मिले। सोशल डिस्टेंसिंग के कारण अर्थव्यवस्था में मंदी आई है। अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।

भारत में भी अब कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में 81970 लोग संक्रमित हो गए हैं। जिनमें से 51401 मामले सकती हैं। जबकि 27920 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से देश में 2649 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के इस फैलाव को रोकने के लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा दिया जा रहा राहत पैकेज सरकार के काफी काम आने वाला है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − fifteen =