स्वदेशी “कोवैक्सीन” का जानवरों पर परीक्षण सफल, दुसरे चरण का ट्रायल शुरू

covaxin animal trial successful
image source - google

कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच एक अच्छी खबर आ रही है कि स्वदेशी वैक्सीन का परीक्षण सफल हुआ है। इस बात की जानकारी खुद भारत बायोटेक ने दी।

भारत बायोटेक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि covaxin का परीक्षण जानवरों पर सफल रहा है। हमने इस वैक्सीन का परीक्षण बंदरों पर किया था। परिणाम आने पर पता चला कि उनमें एंटीबॉडीज विकसित हुई है।

देशभर में चल रहा है दूसरे चरण का परीक्षण

मालूम हो आईसीएमआर के साथ मिलकर भारत बायोटेक covaxin बना रहा है। पहले चरण में सफलता प्राप्त करने के बाद ड्रग रेगुलेटरी से दूसरे चरण के परीक्षण के लिए covaxin को अनुमति दे दी थी। जिसके बाद से देश के अलग-अलग अस्पतालों में परीक्षण चल रहा है।

1 लाख प्रतिदिन होने वाले है मामले

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 97000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1201 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। पिछले कुछ दिनों में मृतकों और संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten − 1 =