25 लाख से ज्यादा हुए कोरोना मरीज, मृतकों की संख्या में भी वृद्धि

coronavirus cases in world
image source - google

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस लगाकर अपने पैर पसारते जा रहा है। दुनियाभर के देश इसकी तोड़ ढूंढने में लगे हुए हैं पर अभी तक उन्हें इसका कोई तोड़ नहीं मिला है और संक्रमित व मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज दुनिया में 2565540 कोरोना के मरीज हो गए हैं। इनमें से 57297 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कोरोना से मरनेे वालों की संख्या 178550 हो गई है।

दुनिया में 6 ऐसे देश हैं जिनमें संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। इनमें पहला नाम अमेरिका का है जहां पर 819175 लोग संक्रमित हैं और 45345 लोग मर चुके हैं। अभी तक कोरोना से सबसे ज्यादा लोग अमेरिका में ही मरे हैं। इसके बाद स्पेन 208389 संक्रमित व 1717 मृतक है। इटली में 183957 संक्रमित और 24648 मृतकों की संख्या है। इसके बाद फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में भी कोरोना के 1 लाख से डेढ़ लाख तक संक्रमित मरीज है।

सीएम योगी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे, बताइए ये वजह

कोरोना से सबसे कम प्रभावित देश

कई देश ऐसे भी हैं जिनमें कोरोना मरीजों की संख्या बहुत कम है। जैसे सीरिया 42, नेपाल 42, मकाऊ 45, जिंबंबे 28, मंगोलिया 35, सीजी 18, भूटान 6, यमन 1, लिबिया 59 और सेंट मार्टिन में 39 कोरोना के मरीज है। बता दें इनमें कोरोना की वजह से अभी तक एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है और संक्रमण फैलने पर भी इन देशों ने काफी काबू पा लिया है। जो कि इन सभी देशों के लिए बहुत राहत की बात है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve − 4 =