Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा मामले, 871 मरीजों की हुई मृत्यु

corona
image source - google

देश में Corona का कहर जारी है स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 53601 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 871 लोगों की मृत्यु हुई है।

जिसके बाद अब देश में कुल मामलों की संख्या 22,68,676 हो गई है। इनमें से 639929 एक्टिव केस है। जबकि अभी तक 1583490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कोरोना की वजह से 45257 मरीजों की मृत्यु हुई है।

इन राज्यों में Corona का सबसे ज्यादा कहर

Ministry of Health के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के अभी तक सबसे ज्यादा 524513 मरीज मिले हैं। जिनमें से 148042 सक्रिय मामले हैं और अभी तक 358421 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 18050 की मृत्यु हुई है।

इसके बाद तमिलनाडु 302815 संक्रमित लोग अभी तक मिले हैं। इनमें से 53092 सक्रिय मामले हैं और अब तक 244675 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं वायरस से तमिलनाडु में 5041 मरीज मरे हैं।

संक्रमण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है। जहां पर 2,35,525 कोरोना मरीज है फिर कर्नाटक 1,82,354 दिल्ली 1,46,134 और उत्तर प्रदेश में 1,26,792 Corona के मरीज अभी तक सामने आए हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × three =