कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

nathuram
image source - google

दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। ये प्रदर्शन प्रज्ञा ठाकुर द्वारा संसद में नाथूराम गोडसे को देश भक्त कहे जाने के विरोध में किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी की तरह कपडे पहने और नारेबाजी की ‘बापू हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिन्दा है’। वहीँ एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने संसद में कहा की भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने जो टिपणी की थी वो रिकॉर्ड में नहीं है। यह एक बड़ा उल्लंघन है। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को स्पष्ट रूप से कहना चाहिए की नाथूराम गोडसे देश भक्त नहीं है और वो महात्मा गाँधी का हत्यारा है।

प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर सदन में सफाई देते हुए कहा की ‘बीते घटना क्रम में मै सदन में मेरे द्वारा की गयी किसी टिपणी से किसी को किसी भी प्रकार से ठेस पहुंची हो, तो उसके लिए मै खेद प्रकट कर क्षमा चाहती हूँ। परन्तु मै ये भी कहना चाहती हूँ की सांसद में दिए मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। जिस प्रकार से मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया, वो निंदनीय है। महात्मा गाँधी द्वारा देश के प्रति सेवा कार्य का मै श्रद्धा व सम्मान करती हूँ।’

About Author