शिव सेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर कांग्रेस को होगा नुक़सान

image suorce -google

उत्तर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में शिवसेना की पार्टी से गठन करने की चर्चा महराष्ट्र से मुम्बई तक तेजी से चल है। आपको बता दे की इसी गठन के चलते जमियत उलेमा ए हिंद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में शिवसेना को सपोर्ट करने का विरोध किया है। उन्होंने साफ साफ शब्दों में लिखा है की शिव सेना के साथ सरकार मिलकर सरकार बनाने पर कांग्रेस को नुक़सान होगा।

अभी बीते दिन 16 नवम्बर शनिवार को खबर आई थी की महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच डील फाइनल हो गई थी। तीनों पार्टियों के बीच सरकार बनाने के लिए फॉर्मूला तय हो चुका है और जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है।

वहीं, महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच दिल्ली में बैठक होने वाली है। ऐसे में जब अभी तक तीनों दलों के बीच सरकार गठन से पहले ड्रॉफ्ट किए गए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी शीर्ष नेताओं की मुहर लगनी बाकी है।

About Author