गुलाम नबी आजाद का बेबाक अंदाज, कहा 5 स्टार होटल से नहीं मिलती जीत

congress leader Ghulam Nabi Azad
image source - google

हाल ही में हुए बिहार चुनाव जिसमें महागठबंधन को हार मिली थी, जिसमें कांग्रेस पार्टी भी शामिल थी। इसी पर पूछे गए एक सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बेबाकी से जवाब दिया और अपनी पार्टी के कुछ लोगों को आईना दिखाया।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब कोई पदाधिकारी हमारी पार्टी में बनता है, तो वो लेटर पैड तो छाप देता है और विजिटिंग कार्ड भी बना देता है तू समझता है कि बस में काम खत्म हो गया। लेकिन ऐसा नहीं है काम तो उस वक्त से शुरू होता है। ‘अपनी पार्टी से इश्क होना चाहिए’।

चुनाव हारने की बताई वजह

आज हमारी प्रॉब्लम (लीडर्स) की ये है कि टिकट ले लिया तो फाइव स्टार में जाके बुक हो गए। फाइव स्टार में कौन सा होटल और अच्छा है, वो उसमें चले जाएंगे। इसके बाद एयर कंडीशन में गाड़ी के बिना कहीं नहीं जाएंगे और जहां कच्ची सड़कें हैं वहां पर नहीं जाएंगे।

5 स्टार से इलेक्शन नहीं लड़े जाते, उससे जीत नहीं मिलती है। जो स्टेट प्रेजिडेंट निर्वाचित हो, डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट निर्वाचित हो, ब्लॉक प्रेजिडेंट निर्वाचित होगा। उसको अपनी जिम्मेदारी मालूम होगी। अभी तो कोई भी बन जाता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six − 2 =