बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में EVM मिलने को लेकर कांग्रेस का हमला

EVM in the car
image source - google

बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी में EVM मिलने के बाद से विपक्षी पार्टियां BJP पर हमलावर हो गयी है। इनमे सब आगे कांग्रेस पार्टी है। आज कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फरेंस कर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाड़ी खराब हुई और भाजपा का उम्मीदवार गाड़ी लेकर पहुंच गया, कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी में चुनाव आयोग EVM ट्रांसपोर्ट कर रहा था। चुनाव आयोग बताए कि आपको पूरे असम में भाजपा के उम्मीदवार की गाड़ी ही मिली?

चुनाव आयोग ने रतबाड़ी में तो दोबारा मतदान के आदेश दे दिए हैं लेकिन ईवीएम तो पथरकंडी के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी से मिली थी। चुनाव आयोग को देश को जवाब देना चाहिए कि भाजपा के जिस उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम मिली थी, उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई।

कांग्रेस महासचिव की आयी कोरोना रिपोर्ट, वीडियो जारी कर दी जानकारी

भाजपा का नाम अब EVM चोर पार्टी रख देना चाहिए। लेकिन लोगों ने इतने बहुमत से कांग्रेस को जीताया है कि वो ईवीएम चोरी करके भी कभी कामयाब नहीं होंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − nine =