कानपुर : कमिश्नर राज शेखर ने लिया मेट्रो स्टेशनों का जायजा, मेट्रो के कार्य से दिखे संतुष्ट…

Commissioner Raj Shekhar
Kanpur

कानपुर :। कमिश्नर राज शेखर ने आज कानपुर मेट्रो के आईआईटी और कल्याणपुर के मेट्रो स्टेशनों का जायजा लिया और निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की यूपी मेट्रो के इंजीनियरों ने उन्हें बताया कि निर्माण कार्य के चलते शहर में हो रहे प्रदूषण को कम करने के लिए एंटी स्मॉग गन और डस्ट मिटिगेशन मशीन लगाई गई हैं।

कारीडोर और कास्टिंग यार्ड के लिए कुल 2 एंटी स्मॉग गन हैं। ट्रक पर रखी हुई एंटी स्मॉग गन प्राथमिक सेक्शन पर चलती है और वायु प्रदूषण को कम करने का काम करती है।

मेट्रो इंजीनियरों ने उन्हें यह भी बताया कि आगामी जून-जुलाई तक पहली मेट्रो ट्रेन की सप्लाई पूरी हो जाएगी। गुजरात के वडोदरा में बन रही मेट्रो ट्रेन में कुल 3 कोच होंगे जिसकी यात्री क्षमता साढ़े 900 सौ से 1000 यात्रियों तक होगी।
9 किलोमीटर के प्राथमिक सेक्शन पर तीन कोच की 8 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाऐंगी।

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 5 =