वाणिज्यकर विभाग ने दिये मुख्यमंत्री राहत कोष में 1करोड़ 21 लाख रुपये

Commercial tax department gave Rs 1 crore 21 lakh
लखनऊ

लखनऊ :- कल बीते गुरुवार दिनाँक 21 मई को वाणिज्यकर विभाग की ओर से अपर मुख्य सचिव श्री आलोक सिन्हा ,कमिश्नर वाणिज्यकर श्रीमती अमृता सोनी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से एक दिन का वेतन 1करोड़ 21 लाख रुपया का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया ।

राहगीरों में लंच पैकेट,बिस्किट ,पानी आदि का वितरण 

इसके अलावा कल दोपहर में कमता चौराहे के पास फैजाबाद रोड पर वाणिज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर श्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव,ज्वॉइंट कमिश्नर श्री अजय वर्मा ,श्री संजीव कुमार सिंह ,डिप्टी कमिश्नर श्री एस के तिवारी ,श्री राम नाथ त्रिपाठी ,असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप पटेल ,घनश्याम द्विवेदी ,वरूण कुमार त्रिपाठी ,श्रीमती कामना दुबे शुक्ला आदि द्वारा प्रवासी मजदूरों व अन्य राहगीरों को लंच पैकेट, बिस्किट ,पानी आदि वितरित किये गए ।

650 लंच पैकेट , 800 बोतल पानी 10 गत्ते पार्ले बिस्कुट तथा कुछ जोड़ी हवाई चप्पल प्रवासियों को वितरित किये गए।

पिछले कई दिनों से लगातार अलग अलग स्थानों पर वाणिज्यकर विभाग के अलग अलग अधिकारी लंच पैकेट,पानी , बिस्किट ,लाई -चना -गुड़ के पैकेट तथा साथ ही आटा चावल ,दाल, चीनी, सरसों का तेल, चाय पत्ती, सब्जी मसाला , हल्दी पाउडर, नमक, साबुन के साथ मास्क ,सेनेटाइजर आदि का वितरण गरीबों, मजदूरों, रिक्सा चालकों आदि को वितरित कर रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − five =