दीवाली पर तेजस से लखनऊ आना हुआ तीन गुना महंगा ..

दीवाली पर करना है अगर तेजस से सफर तो जेब करनी होगी और भी ढीली। तेजस से लखनऊ आना हुआ तीन गुना महंगा, दिवाली के आसपास यदि आप देश की पहली कॉरपोरेट सेक्टर की ट्रेन तेजस से लखनऊ जाना चाहते हैं तो आपको ढाई गुना ज्यादा किराया देकर टिकट खरीदना होगा। इस ट्रेन का उद्घाटन चार अक्टूबर को लखनऊ से होगा, जबकि पांच अक्टूबर से यह नई दिल्ली से नियमित रूप से चलने लगेगी।क्योंकि डॉयनमिक फेयर लागू होने के कारण मांग के साथ ही इसका किराया भी बढ़ जाता है। दिवाली पर दिल्ली से कानपुर और लखनऊ आने वालों की भीड़ और शताब्दी,राजधानी, एक्सप्रेस समेत दूसरी ट्रेनों के एसी कोच फुल होने का असर तेजस के किराये पर पड़ा है।

फ्लेक्सी किराया सिस्टम से इस ट्रेन से कानपुर आना करीब तीन गुना महंगा पड़ेगा। 27 अक्तूबर को दिवाली है और आईआरसीटीसी 25 अक्तूबर को इस ट्रेन का किराया सबसे ज्यादा वसूल रही है। 25 अक्तूबर को दिल्ली से कानपुर और लखनऊ आने में तेजस का एग्जिक्यूटिव चेयरकार का किराया 4325 रुपये और चेयरकार का किराया 3295 रुपये है।

तेजस एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी, इस ट्रेन में मिलेंगी प्लेन जैसी सुविधाएं

26 अक्तूबर को दिल्ली से कानपुर और लखनऊ आने का एग्जिक्यूटिव चेयरकार का किराया 3765 रुपये, एसी चेयरकार का 2875 रुपये है। खास बात यह है कि फ्लेक्सी किराया लागू होने से इन तारीखों को दिल्ली से कानपुर आना भी उतना ही महंगा पड़ेगा, जितना लखनऊ जाने का किराया है। वजह है कि मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी ने कानपुर आने वाले यात्रियों से भी लखनऊ तक का किराया वसूल रही है। आमतौर पर चेयरकार का मूल किराया दिल्ली से कानपुर का 1000, लखनऊ तक 1125 रुपये, एग्जिक्यूटिव चेयरकार से कानपुर तक 2015 और लखनऊ तक 2310 रुपये है।

बुकिंग हो गई शुरू

शनिवार से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है और पहले दिन सबसे ज्यादा दिवाली के आसपास के दिनों की बुकिंग हुई। परिणामस्वरूप उन दिनों में टिकट के दाम भी बढ़ गए हैं, क्योंकि डॉयनमिक फेयर लागू होने के कारण मांग के साथ ही इसका किराया भी बढ़ जाता है।

नई दिल्ली से लखनऊ का सफर साढ़े छह घंटे में होगा पूरा 

नई दिल्ली से लखनऊ (82502/82501) और अहमदाबाद से मुंबई के बीच तेजस एक्सप्रेस चलाने की जिम्मेदारी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) को दी गई है। इसका किराया शताब्दी ट्रेन से ज्यादा रखा गया है। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 6.10 बजे चलकर दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। जबकि नई दिल्ली से अपराह्न 3.35 बजे चलकर रात 10.05 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। लखनऊ से दिल्ली पहुुंचने में 6.15 घंटे तथा नई दिल्ली से वापस लखनऊ पहुंचने में 6.30 घंटे का समय लगेगा। वहीं, स्वर्ण शताब्दी से 6.35 घंटे का समय लगता है। इस ट्रेन में ज्यादा सुविधाएं होने के कारण किराया भी ज्यादा रखा गया है और भविष्य में इसकी रफ्तार भी बढ़ाई जाएगी।

मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी ने कानपुर आने वाले यात्रियों से भी लखनऊ तक का किराया वसूल रही है। आमतौर पर चेयरकार का मूल किराया दिल्ली से कानपुर का 1000, लखनऊ तक 1125 रुपये, एग्जिक्यूटिव चेयरकार से कानपुर तक 2015 और लखनऊ तक 2310 रुपये है।

About Author