International Women’s Day : CM योगी ने ट्वीट कर दीं शुभकामनाएं

CM Yogi wishes for Women's Day
google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि “आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और हमारा मंत्र है, महिला स्वस्थ तो परिवार स्वस्थ”। उन्होंने आगे कहा कि “आज होने वाला आरोग्य मेला हमारी मातृशक्ति के सम्मान, अधिकार, समानता एवं सशक्तिकरण को समर्पित है”। मुख्यमंत्री योगी ने इसी ट्वीट में कहा कि “आपकी सरकार 8 मार्च को जन्म लेने वाली बालिकाओं को उपहार व माँ को पोषण युक्त आहार भी उपलब्ध कराएगी”।

शुभम पांडेय नाम के एक युवक ने उनके इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कहा है कि “ढोंग करने की जरूरत नहीं सभी को पता हैं आपके राज्य में महिलाओं की स्थति दयनीय है।अपराधियों के हाथ में प्रशासन की बागडोर हैं और प्रशासक भी अपराधी, मूर्ख, मानसिक बीमारी से ग्रसित फर्जीनामधारी हैं”।

CM योगी ने किया ‘संचारी रोग नियंत्रण’ अभियान की शुरुआत

सुधीर चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि “विपक्ष ने लगाया ढोंगी जी पर आरोप कहा, महिलाओं के सम्मान का ढोंग न ही करें ढोंगी जी, उनके सामने उनके नेता कब्र से महिलाओं को निकाल उनका बलात्कार करने की धमकी देते हैं, इस बयान पर ढोंगी जी की चुप्पी से पता चलता है महिलाओं के प्रति उनका सम्मान”।

होली के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा श्री होलिकोत्सव समिति गीतानगर की तरफ से 10 मार्च को भगवान् नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे। शोभायात्रा मंगलवार को सुबह 8:30 बजे घंटाघर से अबीर गुलाल तथा रंगों के बीच रवाना होगी और इससे पहले संघ की शाखा लगाईं जाएगी। मुख्यमंत्री योगी इस दौरान लोगों को सम्बोधित करेंगे और इसके बाद गीत व प्रार्थना की जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − ten =