सीएम योगी ने विधायकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की बात

cm yogi video conferencing
google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी पार्टियों के विधायकों से कोरोनावायरस को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको रोकने का एकमात्र उपाय है, किसी भी कार्य के दौरान कहीं भी भीड़ ना हो। आप सभी विधायक इसके लिए अपील करें। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। इस नाते हमारे सामने चुनौती भी काफी बड़ी है। इसलिए हमें ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।

सीएम योगी की बैठक, 66 करोड़ खादी के मास्क बनाने का आदेश

विधायकों से बात करने के दौरान सीएम ने अन्य देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि इटली, स्पेन, अमेरिका जैसे देशों में स्थिति बहुत खराब है। यह स्थिति भारत में ना बने इसके लिए हमें लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना होगा। जिससे कोरोनावायरस के मामले और ना बढ़े व स्थिति हमारे काबू में रहे। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश में किए गए कार्यों को लेकर भी बात की।

यूपी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी, तबलिगी जमात पर होगी कार्यवाही

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 8 लैब सफलतापूर्वक काम कर रही हैं। हमने प्रदेश में 11 कमेटियां गठित की हैं। ताकि दूसरी स्टेज पर ही इसको रोका जा सके। यह कमेटी जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिए भी काम कर रही हैं। आज 5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर घर के बाहर दिया, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश लाइट आदि जलाए जाएंगे इस दौरान स्ट्रीट लाइट और अस्पतालों की लाइट बंद नहीं होंगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 2 =