योगी आदित्य नाथ ने कसा आजम पर तंज

जहां एक तरफ आजमखान रामपुर में जन सभा के दौरान भावुक दिखे थे, और अपने को बकरी चोर कहे जाने पर जनसभा में भावुक होते नजर आए थे। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर दर्ज मुकदमों पर तंज कसा है। सीएम योगी ने कहा, जैसी करनी करेंगे वैसी भरनी होगी। उन्होंने कहा कि बार-बार मंच से भावुक होने से काम नहीं चलेगा क्योंकि इससे उनको कोई फायदा होने वाला नहीं हैं।

फर्जी एनकाउंटर मामले में फूके गए मोदी योगी के पुतले

इससे पहले शनिवार को आज़म खान अपनी पत्नी के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए थे। आज़म खान की पत्नी तंजीम फातमा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आज़म खान का दर्द छलक उठा था। साथ ही इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट का चुनाव जीतने के बाद दुःख के कितने पहाड़ मेरे ऊपर टूट गए। उन्होंने कहा कि मजाक बनाओ मेरा, हंसो मेरे ऊपर, कहो एक ढोंगी, एक मदारी रोज आता है। आंसू बहाता है और चला जाता है। मैं 45 साल पहले रामपुर में आया था, यहाँ के लोगो के बच्चों को कलम पकड़ा उन्हें साक्षर बनाना मेरा उद्देश्य था।

About Author