सीएम योगी ने बलरामपुर पुलिस कैंटीन का किया उद्घाटन

google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जो की कल बलरामपुर के दौरे पर गए थे। उन्होंने वहाँ अपने निश्चित समय पर पहुंच कर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान कहा कि 30 नवंबर तक जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराएं। अधिकारियों को चेतावनी दी कि आप सभी लोग दो घंटे जन सुनवाई करें, इसके बाद फील्ड में उतरे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा की केजीएमयू सैटेलाइट सेंटर का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष शुरू होगा। स्वास्थ्य सेवाएं काफी बेहतर होंगी। हम केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों से अनुबंध भी कराएंगे कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ दिन तक यहां के ग्रामीण इलाकों में अपनी सेवाएं दे।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे बलरामपुर

इसके साथ ही उन्होंने प्रभारी मंत्री चेतन चौहान, मंत्री रमापति शास्त्री, बलरामपुर के चारों विधायकगण और गोण्डा के सातों विधायकगण और अन्य वरिष्ठ राजनीतिज्ञों के साथ आयुक्त देवीपाटन मंडल और DIG देवीपाटन रेंज की उपस्थिति में बलरामपुर पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया गया।

About Author