प्रधानमंत्री की ‘हर घर नल’ योजना का शुभांरभ करने खुद बुंदेलखंड जाएंगे CM योगी

Prime Minister's 'Every Home Null Scheme'
Google

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो वर्ष बाद बुंदेलखंड के हर गांव को पाइप पेयजल योजना के जरिए शुद्ध पेयजल मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘हर घर नल से जल‘ योजना का सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा।पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी ने उठाया हर घर तक नल से जल पहुंचाने का बीड़ा।

• बुंदेलखंड, विंध्याचल, इंसेलाइटिस प्रभावित क्षेत्रों और आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना की होगी शुरूआत

• पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए 2185 करोड़ की परियोजना की होगी शुरूआत, महोबा, ललितपुर और झांसी की 14 लाख की आबादी तक पहुंचेगा नल का जल

• कुल 10 हजार 131 करोड़ की है परियोजना।

• पीएम मोदी की अगुवाई में सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश – नहीं रहे बुंदेलखंड का कोई घर प्यासा, हर घर पहुंचाएं जल का नल।

• सर्फेस वाटर और अंडरग्राउंट वाटर के माध्यम से घर घर तक पहुंचाया जाएगा पेयजल।

• पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्याचल में अगले 2 साल के भीतर हर घर तक पहुंचेगा पीने का पानी।

About Author