संसद में सीएम योगी ने पूछा, हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है?

hathras case
image source - google

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज संसद में हाथरस मामले में एक सपा कार्यकर्ता का नाम आने पर कहा कि कल हाथरस में भी साबित हुआ है। सोशल मीडिया में दिनभर चल रहा था कि ये टोपी वाला कौन है।

हाथरस की घटना ने इस टोपी को फिर से कटघरे में खड़ा किया है। कल हाथरस में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई क्या समाजवादी पार्टी का उन अपराधियों से कोई संबंध नहीं है?

मैं पूछना चाहता हूं कि हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है? ये कौन सी मजबूरी है? आज वहां सपा की एक रैली है और रैली के पोस्टर उस अपराधी के द्वारा लगाए गए हैं और सपा के नेताओं के साथ लगाए गए हैं। ये क्या साबित करता है?

Lucknow: सांसद के बेटे को गोली लगने के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

बता दें इससे पहले सीएम योगी ने कहा था कि ‘एक बार वो किसी कार्यक्रम में थे। उन्होंने एक बच्चे को गोद में लिया और दूसरा बच्चा माँ के पास था तभी वहां कुछ टोपी वाले आये। जिन्हे देखकर बच्चा अपनी मां से कहता है देखो गुंडा-गुंडा।’ इसके बाद से सोशल मिडिया पर टोपी वाला गुंडा ट्रेंड करने लगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − seven =