सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, टेस्टिंग लैब व हॉस्पिटलों की संख्या…

cm yogi adityanath
image source-google

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, 11 समितियों के प्रमुख और 12 नोडल अधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की सीएम ने समीक्षा की और कई अहम फैसले लिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र की स्थापना की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की ‘प्रदेश में अभी तक कोरोनावायरस 308 मरीज हैं। जिनमें से 168 तबलीगी जमात के हैं।’ सीएम ने जानकारी दी कि प्रदेश में 24 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से 10 में टेस्टिंग लैब की सुविधा उपलब्ध है। अन्य 14 में भी टेस्टिंग लैब की स्थापना के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना के इलाज के लिए हॉस्पिटलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इनमें कोविड-19 लेवल 1,2 और 3 के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।

उत्तर प्रदेश में 305 लोग संक्रमित, बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कहां की उत्तर प्रदेश कोविड-19 केयर फंड इसमें माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ समाज के विभिन्न तबकों का समर्थन भी मिल रहा है। कोविड-19 केयर फंड से प्रदेश में हॉस्पिटल, टेस्टिंग लैब, एन-95 मास्क, पीपीपी, थर्मल एनालाइजर, वेंटीलेटर आदि जैसे आवश्यक चीजों की पूर्ति की जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 4 =