सीएम ने वर्षा से परेशान किसानों को अविलंब राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला अधिकारियों को आंधी तूफान तथा अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को अविलंब राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभावित जनपदों के अधिकारी नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को तत्काल मुआवजा प्रदान करें।

उत्तर प्रदेश में 8 और नये मेडिकल कालेजों को मिली मंजूरी ।

उन्होंने अधिकारियों को इस आपदा से विशेष रूप से आलू और धान की फसलों की हानि का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव राजस्व को राहत कार्यों के संबंध में प्रभावित जनपदों की मॉनिटरिंग कर दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इससे फसलों की हानि की प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रेषित किए जाने के बाद भी कही गई है।

About Author