सीएम ने दुर्घटना में शहीद जवानों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर हाईवे पर एक दुर्घटना में लखनऊ निवासी सीआरपीएफ के डीआईजी शैलेन्द्र विक्रम सिंह की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

चट्टान गिरने से हुआ हादसा

आपको बता दे की भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास रविवार की शाम चलती गाड़ी पर चट्टान गिर जाने से सीआरपीएफ के डीआईजी ऑपरेशन समेत दोजवान शहीद हो गए। इसके साथ ही एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर बचाव कार्य चलाकर सभी को मलबे से निकाला गया।

पाथिर्व शरीर उनके परिजनों को सौपा गया

इस हादसे में मारे गए डीआईजी सीआरपीएफ शैलेंद्र कुमार जो की लखनऊ निवासी थे उनका पार्थिव शरीर सोमवार को श्रद्धांजलि समारोह के बाद पूरे सम्मान के बाद उनके परिजनों के पास ले जाया गया। सीआरपीएफ के डीआईजी शैलेंद्र विक्रम सिंह और कांस्टेबल नवीन कुमार को सोमवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 3 महीने में भरे जाएं रिक्त पद

कई बार चट्टान खिसकने से हो चुका है हादसा

आपको बता दे की डीआइजी शैलेंद्र कुमार उत्तरी कश्मीर में डयूटी पर जा रहे थे कि अचानक डिगडोल में एक पहाड़ी से खिसकी चटटान सीधे उनके वाहन पर आ गिरी। इस हादसे में उनकी और उनके वाहन के चालक नवीन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान वाहन में सवार तीसरा कांस्टेबल मोहम्मद शरीफ खान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रामबन में ले जाया गया।लेकिन उसे वहां से तुरंत इलाज के लिए सेना के कमान अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर यह हादसा हुआ है उस जगह पर कई बार पहाड़ी से चट्टान खिसकने के कारण कई हादसे हो चुके हैं।

About Author