झांसी :। दिल्ली में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में झांसी में क्रमिक अनशन पर बैठे किसानों का आज पुलिस से उस समय टकराव हो गया, जब वह जुलूस के रूप में सिंचाई विभाग जा रहे थे।
कचहरी चौराहे से किसान रक्षा पार्टी के बैनर तले किसानों की भीड़ ट्रैक्टर लेकर सिंचाई विभाग की ओर नारेबाजी करती हुई बढ़ी। इलाइट चौराहे पर पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने किसानों की भीड़ को रोक लिया। इस पर किसानों का पुलिस से टकराव हो गया। दोनों के बीच जबरदस्त नोकझोंक हुई।
इस बीच किसानों की पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की भी हो गई, जिससे माहौल बिगड़ गया। हालांकि बाद में किसान नेता व पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। वहीं पूरे मामले में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी का कहना है कि किसानों के पास कोई भी अनुमति नही थी कोविड-19 को देखते हुए सभी को अरेस्ट कर लिया गया है और पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़…