दिल्ली पुलिस और JNU छात्रों के बीच झड़प,PRO ने कहा जाँच होगी

JNU students and police
image source google

JNU छात्रों ने आज सोमवार को तय किया था की वो पैदल मार्च JNU से संसद तक निकालेंगे। छात्रों को रोकने के लिए JNU के बाहर धारा 144 लागू कर दी गयी थी। फिर भी छात्रों ने संसद तक जाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा मंडी हॉउस पर रोके जाने के बाद छात्रों ने संसद जाने का मार्ग बदल दिया और दूसरे रास्ते से संसद की तरफ बढ़ने लगे। इसके बाद पुलिस ने सफ़रदगंज टॉम्ब पर JNU छात्रों को रोक लिया । छात्र वही पर जमीन पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे और पुलिस और छात्रों में झड़प हो गयी।

पुलिस ने JNU छात्रों को प्रस्ताव दिया है की HRD मिनिस्ट्री से उनकी मुलाकात कराई जा सकती है पर छात्रों ने इसका अभी कोई जवाब नहीं दिया है। छात्रों पर लाठीचार्ज की बात पूछे जाने पर पुलिस ने कहा की इसकी जाँच कराई जाएगी। इन सबके बीच छात्रों की हड़ताल अभी भी जारी है और JNU छात्र बढ़ी फीस वापस लेने और प्रदर्शन के दौरान पकडे गए साथी छात्रों को छोड़ने की मांग कर रहे है।

About Author