चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपा, दोनों सेना पीछे हटने को तैयार

Chinese newspaper global times
image source - google

भारत और चीन के बीच लद्दाख में लंबे समय से तनाव बना हुआ है और कमांडिंग स्तर की बैठक करके इस तनाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बैठक में चीन ने पीछे हटना स्वीकारा था। लेकिन अभी तक चीनी सैनिक सीमा पर तैनात है।

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स में कहा गया है कि “भारत और चीन एलओसी पर तनाव कम करने का पर सहमत हुए हैं। दोनों देशों में चरणबद्ध तरीके से सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमति हुई है। एलएसी पर शांति स्थापित करने के लिए भारत और चीन उपाय करेंगे।” लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। 22 जून को हुई बैठक में चीन ने पीछे हटने का वादा किया था। लेकिन दो अतिरिक्त डिवीजन तैनाती की गई है।

भारत और चीन के बीच अभी तक तीन बड़ी बैठकें हो चुकी हैं। 30 जून को हुई बैठक भी लगभग 8 घंटे चली थी। भारत की तरफ से बैठक की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल हरविंद्र सिंह कर रहे हैं। जबकि चीन की तरफ से अगुवाई कोर कमांडर लियो लीन कर रहे हैं। 30 जून से पहले भारत-चीन के बीच बैठक 6 और 22 जून को हुई थी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − twelve =