नहीं सुधरा चीन, हालात काबू में होते ही शुरू किया यह काम

corona in china
google

चीन ने कोरोनावायरस पर काबू पा लिया है। अब चीन में संक्रमण के नए मामले आने बहुत कम हो गए हैं। पिछले 7 दिनों में चीन में सिर्फ 500 के आसपास नए मामले आए हैं। इसलिए चीन अब जश्न मना रहा है और जिन जानवरों से इस वायरस की उत्पत्ति हुई थी, उन्हें जानवरों को एक बार फिर से खाना शुरु कर दिया है।

हालात काबू में आने के बाद लॉकडाउन हटाज् दिया गया है और वूहान शहर में स्थित मीट बाजार एक बार फिर शुरू हो गई है और यहां पर फिर वही पुराना नजारा देखने को मिला। वूहान मीट बाजार में सांप, चमगादड़, मछलियां, चूहे, बिल्ली आदि फिर बिकना शुरू हो गए हैं। लोग इन जानवरों को करीना के लिए हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं और इन्हें खाकर जश्न मना रहे हैं।

चीन के एक अखबार के मुताबिक पुलिस अभी भी तैनात है और किसी को भी फोटो लेने की अनुमति नहीं है। डेली मेल के अखबार के अनुसार यहां पर प्रचार किया जा रहा है और लोगों से कहा जा रहा है कि ‘चीन के लोगों को कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है। हालात अब काबू में है, अब अन्य देशों में कोरोनावायरस है, चीन में नहीं।’ बता दे लॉकडाउन भले ही हट गया हो पर पुलिस हर समय वहां तैनात है और किसी भी शख्स को फोटो या वीडियो लेने की अनुमति नहीं है।

चीन के डॉक्टर ने बताया कैसे चीन ने पाया Coronavirus पर नियंत्रण और वायरस से बचने के उपाय

मालूम हो चीन के वुहान शहर में स्थित मीट बाजार में 180 से ज्यादा किस्म के जानवरों का मांस बिकता है और यहां मरे जानवरों के साथ जिंदा जानवर भी बेचे जाते हैं। कोरोनावायरस जो इस समय पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है, वह चीन के इसी बाजार से निकला है। इसके बाद भी चीन सुधरने का नाम नहीं ले रहा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two + two =