केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कांग्रेस क्यों कर रही कृषि बिल का विरोध

Central minister Smriti Irani
image source - google

संसद से कृषि बिल पास होने के बाद से ही इसका लगातार विपक्षी पार्टी विरोध कर रही है और इसमें सबसे आगे कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस का कहना है कि यह बिल किसान विरोधी है। सरकार किसानों के मुंह से रोटी और पैरों से जमीन छीनने पर तुली हुई है। इसी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बात की।

ईरानी ने कहा कि मैं राहुल गांधी की व्याकुलता को समझती हूं कि सरकार द्वारा दिया गया पैसा सीधा गरीब के खाते में गया है। किसी कमीशन अजेंट और बिचौलिए को नहीं। इसलिए वो बिचौलियों के समर्थन में जब सड़क पर उतरते हैं तो देश को आश्चर्य नहीं होत।

कांग्रेस में है अहंकार

अहंकार इतना है इस व्यक्ति का कि इसे लगता है कि वो देश है, देश की 130करोड़ जनता उसके खानदान के अधीन है। उनके ट्विटर हैंडल से कहा जाता है-“इंडिया इज़ इंदिरा एंड इंदिरा इज़ प्रियंका।” ऐसे अहंकार और भ्रम में वो जी रहे हैं। इसलिए देश ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × three =