कानून व्यवस्था पर केंद्र ने की योगी सरकार की तारीफ

google

कईे वर्षो से चर्चा का विषय बना रहा अयोध्या फैसला आखिरकार उसका फैसला हो ही गया। सभी को अयोध्या फैसले के बाद शांति व्यवस्था बने रहने की आशा नहीं थी लेकिन योगी सरकार के रहते हुए ये संभव हुआ। उनकी इसी विषय पर केंद्र ने सरहाना की है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक खत लिखा है इस खत में उन्होंने लिखा, ‘फैसले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरीके से पूरे मामले को संभाला है। वह काबिले तारीफ है। इसके साथ ही अपनी चिट्ठी में अजित डोभाल ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की भी तारीफ की है।

अजित डोभाल ने इस पत्र में लिखा है की ‘ये काबिले तारीफ है कि अयोध्या मामले पर फैसले के बाद पूरे प्रदेश में कहीं कोई तनाव या हिंसा की घटना नहीं हुई। केंद्र और यूपी की सुरक्षा एजेंसियों के बीच अच्छा तालमेल दिखाई दिया। वहीं इस मामले को अच्छी तरह से हैडल करने के लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ करता हूं। साथ ही यूपी के वो पुलिस और प्रशासनिक भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने दिन-रात अलर्ट रहकर अयोध्या ही नहीं पूरे यूपी में एक पत्ता भी नहीं खड़कने दिया।

About Author