CDS बने बिपिन रावत बोले हमारा प्रमुख उदेश्य…

cds bipin rawat
image source - google

बिपिन रावत कल 31 अक्टूबर को आर्मी चीफ पद से रिटायर हुए थे और आज उनको चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ बना दिया गया है। CDS बनने के बाद बिपिन रावत ने मिडिया से बात करते हुए कहा की ‘तीनो सेनाएं एक साथ मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करेंगी। रक्षा स्टाफ के प्रमुख को दिए गए कार्य के अनुसार, हमें एकीकरण को बढ़ाना होगा और बेहतर संसाधन प्रबंधन करना होगा। बता दें CDS का कार्य तीनो सेनाओं में ताल मेल को बनाना होगा। जिससे युद्ध की स्थिति में Army, Air Force, Navy मिलकर दुश्मन को सबक सिखाएं और भारत को ज्यादा हानि न हो।

J&K DGP : जल्द मिलेगी खुशखबरी,सक्रीय आतंकवादियों की संख्या…

राजनिति को लेकर जब CDS बिपिन रावत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की ‘हमे सरकार के निर्देश के अनुसार काम करना होगा। सेना राजनिति से दूर ही रहती है’। इस मौके पर तीनो सेनाओं के प्रमुख, सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया, नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह भी मौजूद रहे। बता दें सेना प्रमुख मनोज मुकुंद ने कल ही सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला है। उन्होंने कहा की मैं वाहेगुरु जी से प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे सेना के प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए साहस और शक्ति दें। तीनों सेवाएं देश की रक्षा के लिए तैयार हैं। आगे उन्होंने कहा की हमारी प्राथमिकता हर समय ऑपरेशनल तरीके से तैयार रहने की होगी। हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे।

About Author