उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर हो रहा जातिगत सर्वे, शिकायत के बाद FIR दर्ज

caste survey on yogi government
image source - google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के खिलाफ जातिगत सर्वे करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और सर्वे करने वाली कम्पनी का पता लगाया जा रहा है।

फोन कॉल में पूछे गए ये सवाल

दरअसल यह सर्वे एक फोन कॉल के द्वारा किया जा रहा है जिसमें कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश के कई लोग कहने लगे हैं कि प्रदेश में जिस तरह अखिलेश यादव ने सिर्फ यादव समाज के लिए काम किया और मायावती सरकार ने जावट समाज के लिए काम किया।

क्या वैसे ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सिर्फ ठाकुर समाज के लिए काम कर रही है? यदि आप इस बात से सहमत हैं तो 1 दबाएं और यदि सहमत नहीं है तो 2 दबाएं।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

यह सर्वे कॉल जिस मोबाइल नंबर से आ रहा है वह 744717**** है। मामला संज्ञान में आने के बाद लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में IT Act व जातिगत भावना भड़काने सेक्शन 501-A के तहत दर्ज किया गया है। अब लखनऊ पुलिस सर्वे करने वाली कंपनी का पता लगा रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − fourteen =