ब्लैक फंगस के बाद सामने आए वाइट फंगस के मामले, जाने कितना है खतरनाक

black fungus lucknow
Image source Google

देश अभी कोरोनावायरस महामारी से लड़ ही रहा था कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ब्लैक फंगस के कुछ मामले सामने आए और फिर पश्चिम बंगाल में भी 4 मामले मिले और अब खबर आ रही है कि बिहार में वाइट पंकज के 4 मामले मिले हैं।

कोरोनावायरस और वाइट फंगस की पहचान मुश्किल

पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ. एसएन सिंह ने बताया कि जिन चार मरीजों में वाइट फंगस मिला है उनकी तीनों कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद वृहद जांच की गई, जिसमें वाइट फंगस होने की पुष्टि हुई।

इन लोगों को ज्यादा खतरा

डॉक्टरों के अनुसार वाइट फंगस शरीर के इन हिस्सों पर बुरा असर डालता है- अमाशय, आंत, मुंह के अंदर, किडनी, गुप्तांग, त्वचा, नाखून। यह फंगस लोगों में ज्यादा हो रहा है जो एंटीबायोटिक, स्टेरॉयड ले रहे हैं और जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर है व जो कैंसर के मरीज हैं उन्हें भी यह फंगस हो रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 4 =