प्रतिभा के धनी मो० मुश्ताक़ के बेटे को है कैंसर, सीएम योगी ने बढ़ाया मदद का हाथ

Mohammad Mushtaq Carving man
image source - google

कहते है प्रतिभा किसी तारीफ की मोहताज नही होती है वो ख़ुद ब खुद निखर कर सामने आ जाती है ऐसे ही प्रतिभा के धनी रायबरेली जनपद के महराजगंज के छोटे से गांव थुलवासा के रहने वाले Mohammad Mushtaq ने कर दिखाया है। बोन कार्विंग व वुड कार्विंग में नक्काशी का कार्य (Carving Work) करके एक मुकाम हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

• मो० मुश्ताक़ के बेटे को है कैंसर
• पैसे की कमी की वजह से नहीं हो पा रहा इलाज
• मुख्यमंत्री योगी ने डेढ़ लाख रुपये देकर की मदद
• मो० मुश्ताक़ को नेशनल अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड मिल चुके है

 Mohammad Mushtaq Carving man

जिसकी तारीफ रायबरेली के लोग ही नही बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कर चुकी है। राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार द्वारा इस प्रतिभा के धनी मो० मुश्ताक़ को कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।

वन डिस्ट्रिक्ट वन पोडेक्ट कार्यक्रम में लिया था हिस्सा

लखनऊ में आयोजित वन डिस्ट्रिक्ट वन पोडेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे रायबरेली जिले के मो०मुश्ताक़ ने अपनी वुड कार्विंग और बोन कार्विंग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी स्टॉल की ओर लुभाने में कामयाब जरूर रहे यही कारण है कि लगभग 5 मिनट तक स्टाल पर रुके और इस कारीगरी के साथ ही साथ रायबरेली जिले कि जमकर तारीफ की।

 Mohammad Mushtaq

Mohammad Mushtaq के बेटे को है कैंसर

लकड़ी व ऊंट की हड्डी पर किये गए नक्कासी के इस सुंदर और बारीक काम को देखकर आप सोच में जरूर पड़ जाएंगे कि कोई इस तरह के काम को अपने हाथों से कैसे कर सकता है। पिछले लगभग 50 सालों से लकड़ी व ऊंट की हड्डियों पर अपनी कलाकारी दिखाने वाले रायबरेली के थुलवासा निवासी मो० मुश्ताक़ का परिवार आज भुखमरी के कगार पर पहुँच चुका है। बड़ा बेटा पिछले कई वर्षों से कैंसर से पीड़ित है जिसका इलाज राजधानी लखनऊ के पीजीआई से चल रहा है।

 Mohammad Mushtaq

बोन कार्विंग व वुड कार्विंग के गुरु मो० मुश्ताक़ ने बताया कि नक्काशी के कार्य अब धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है क्योंकि लकड़ी व हड्डी पर नक्काशी का कार्य करना बहुत ही मुश्किल होता है इसमें बड़ी सावधानियों का ध्यान देना होता है। लड़की पर नक्काशी के कार्य से डिजाइन बनाने में काफ़ी लम्बा समय लगता है और इससे तैयार डिजाइन की उचित क़ीमत भी नही मिलती है। जिससे परिवार चलाना बहुत ही मुश्किल है। अगर आने वाले समय मे सरकार से इस कार्य को बढ़ाने में मदद मिल जाये तो इस नक्काशी का काम करके एक उपाधि जरूर प्राप्त की जा सकती है।

 Mohammad Mushtaq

अपनी नक्काशी के कार्य से पूरे देश में अपनी छाप छोड़ने वाले मो० मुश्ताक़ का बेटा जो कैंसर से पीड़ित है। पैसों के अभाव से उचित इलाज़ न मिलने के कारण आज अपनी आखिरी साँसे गिन रहा है वही 85 साल की उम्र में नक्काशी जैसे बारीक काम करके अपने बेटे का इलाज़ व परिवार का पालन पोषण करने वाले मो०मुश्ताक़ अपनी एक आंख भी खो चुके है।

सीएम योगी ने इलाज के लिए दिया डेढ़ लाख रुपये

घर की हालत देखकर इसका अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि एक समय मे नक्काशी का कार्य करने वाले बोन कोर्विंग व वुड कोर्विंग के गुरु कहे जाने वाले मो० मुश्ताक़ का परिवार भूख से मरने की कगार पर पहुँच गया है। कैंसर जैसी बीमारी से झूझ रहे बेटे के इलाज के मो० मुश्ताक़ ने सूबे के मुखिया से गुहार लगायी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेढ़ लाख रुपये देकर थोड़ी उम्मीद की रोशनी जरूर जगा दी है।

 Mohammad Mushtaq

लखनऊ में आयोजित वन डिस्ट्रिक्ट वन पोडेक्ट में भाग लेने पहुँचे मो० मुश्ताक़ की मदद के लिए साथ गए 7 साल के नाती को देख सीएम योगी आश्चर्य में पड़ गए और बच्चे से पढ़ाई और स्कूल के बारे में पूछने गए। बच्चे के बताने के बाद मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कहकर आगे चले गए लेकिन जिस तरह के हालात घर के है उसको देखते हुए आगे पढ़ाई करना मुश्किल लग रहा है लेकिन छोटी सी उम्र में मुख्यमंत्री से मिलकर छोटा सा मो० जीशान बहुत ख़ुश जरूर है।

रिपोर्ट – अभिषेक बाजपेयी

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 3 =